उन्नाव : मिशन पावर्ड में पहुंची राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव : आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर जहां एक ओर पूरे देश में हर घर तिरंगा लगराया जा रहा है । उन्नाव में मुख्यालय समेत 16 ब्लाको में 100 फिट तिरंगा लगाने की पहल मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल के द्वारा की गई। वही एक और पहल जनपद के बच्चों को कुपोषण से सुपोषण …

उन्नाव : आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर जहां एक ओर पूरे देश में हर घर तिरंगा लगराया जा रहा है । उन्नाव में मुख्यालय समेत 16 ब्लाको में 100 फिट तिरंगा लगाने की पहल मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल के द्वारा की गई। वही एक और पहल जनपद के बच्चों को कुपोषण से सुपोषण की ओर ले जाने को लेकर सीडीओ के द्वारा की गई जिस मिशन का नाम पावर्ड 75 रखा गया है इसके अंतर्गत जनपद के 200 ऐसे बच्चों को शामिल किया गया जो कुपोषित थे उन्हें 75 दिन के रिकॉर्ड पीरियड में सुपोषण की ओर ले जाना था।

इनको प्रतिदिन बाल विकास एवम पुष्टाहार की ओर से दूध और केला खिलाया गया जिसके बाद उनका वजन बढ़ गया। लगभग सभी बच्चे अब सुपोषित है। आज 17 अगस्त को उन 200 बच्चों का वजन कराया गया है साथ ही उन्हें राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के द्वारा उपहार भी दिया गया। राज्यमंत्री ने इस पहल की सराहना की और उन्नाव वासियो को शुभकामनाए भी दी । राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव पूरा देश मना रहा है ।

आज उन्नाव में हम लोग आए हैं कुपोषण से सुपोषण की ओर कार्यक्रम का जून के महीने में शुभारंभ किया गया था । जिसमे 75 दिनों में कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार देकर उन्हें सुपोषण की ओर ले जाना था । इसमें काफी मेहनत की गई । आज हमारा बच्चा कुपोषण से मुक्त हो गया है। अभियान के अंतर्गत जो बच्चे आ रहे हैं पउन्नाव में उनको भी अभियान चलाकर डीएम साहब की अध्यक्षता में व मुख्यविकास अधिकारी और डीपीओ से मिलकर अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई बच्चा कुपोषित ना रहे यह हमारे मुख्यमंत्री जी की मंशा भी है।

यह भी पढ़ें:- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अयोध्या पुलिस की 112 पीआरवी ने निकाली तिरंगा यात्रा

संबंधित समाचार