पीलीभीत: बकाया मानदेय को लेकर आशा वर्करों ने सीएमओ कार्यालय का किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। चार माह से मानदेय न मिलने से नाराज पूरनपुर क्षेत्र की आशा वर्करों ने शनिवार को सीएमओ कार्यालय का घेराव कर दिया। यहां पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कहा कि उनको काम के बदले मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इससे काफी समस्या हो रही जबकि अन्य ब्लाकों में मानदेय दिया जा …

पीलीभीत, अमृत विचार। चार माह से मानदेय न मिलने से नाराज पूरनपुर क्षेत्र की आशा वर्करों ने शनिवार को सीएमओ कार्यालय का घेराव कर दिया। यहां पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कहा कि उनको काम के बदले मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इससे काफी समस्या हो रही जबकि अन्य ब्लाकों में मानदेय दिया जा चुका है। दोपहर में सीएमओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर आशा वर्करों से बात की और मंगलवार तक खाते में भुगतान भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।

चार माह से मानदेय न मिल पाने के कारण पूरनपुर क्षेत्र की करीब चार सौ आशा वर्करों के सामने समस्या खड़ी हो गई थी। इसको लेकर सभी पूरनपुर सीएचसी में चार दिनों से आंदोलन कर रहे थे। चार दिनों तक आंदोलन करने के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो सभी ब्लाक अध्यक्ष इदरीशन के साथ सीएमओ कार्यालय आ धमके। यहां पर कार्यालय का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गई। इस बीच सीएमओ के न होने पर सभी दोपहर तक वहीं जमी बैठी रही।

इस बीच डीपीएम ने उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी। समाधान दिवस के बाद जब सीएमओ कार्यालय पहुंचे तो आशाओं ने उनको घेर कर अपनी समस्याओं को बताया। सीएमओ भी आशाओं के साथ धरने पर बैठ गए और समस्याओं को सुना। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि बिल बना दिया गया है और संभावना है कि तीन से चार दिनों के अंदर खातों में बकाया भुगतान पहुंच जाएगा। सीएमओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि यदि तय समय में मानदेय नहीं आता है तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 39 खाद्य फर्मों पर मिलावट पाए जाने पर 37.10 लाख का जुर्माना

 

संबंधित समाचार