कानपुर: भूमिगत जल में मिले यूरेनियम की जांच के लिए बनी टीमें, जानिये कहां शुरू हुआ सर्वे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर और कानपुर देहात के भूमिगत जल में मिले यूरेनियम के मामले में जांच शुरू हो गई है। कानपुर देहात में जहां प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है, वहीं शहर में सोमवार से लोकेशन की तलाश हो सकती है। दोनों जिलों के अधिकारियों ने आईआईटी के विशेषज्ञों से मुलाकात कर …

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर और कानपुर देहात के भूमिगत जल में मिले यूरेनियम के मामले में जांच शुरू हो गई है। कानपुर देहात में जहां प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है, वहीं शहर में सोमवार से लोकेशन की तलाश हो सकती है। दोनों जिलों के अधिकारियों ने आईआईटी के विशेषज्ञों से मुलाकात कर रिपोर्ट के संबंध में विचार विमर्श किया। उन्हें प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में तकनीकी जानकारी मुहैया कराई गई है।

आईआईटी के अर्थ साइंस विभाग के प्रो. इंद्रशेखर सेन और शोधार्थी डॉ. सरवर निजाम ने कानपुर और कानपुर देहात के 192 सरकारी हैंडपंप से पानी के नमूने लिए। उनकी जांच कराई गई तो नतीजे चौंकाने वाले सामने आए। करीब 29 जगहों पर भूमिगत जल में यूरेनियम की मात्रा डब्ल्यूएचओ के मानक से कई गुणा अधिक मिली। विशेषज्ञों ने शोध को अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित किया। इस मामले को अमृत विचार समाचार पत्र ने लोगों के स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों को लेकर प्रमुखता से उठाया, जिस पर जिला प्रशासन और अन्य विभागों ने संज्ञान लिया।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कानपुर और कानपुर देहात के क्षेत्रीय अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने तीन दिन पहले बैठक कर जल कल, भूगर्भ जल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत अन्य विभागों को निर्देशित किया। भूगर्भ जल विभाग के एक्सईएन अवधेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है। विभागों ने अपने अपने स्तर पर कार्य शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें –कानपुर: नानाराव पार्क में बनेगा ऑब्सटेकल कोर्स कैंप, युवाओं की फिटनेस को मिलेगा नया आयाम

संबंधित समाचार