रायबरेली: पुराने नौकर ने गायब किया रुपयों से भरा सूटकेस और रिवाल्वर, पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली, अमृत विचार। जगतपुर थाना क्षेत्र के एक व्यवसाई के प्रतिष्ठान के कक्ष से उनका पूर्व नौकर रुपयों से भरा सूटकेस और रिवाल्वर उठा ले गया। सुबह जब घटना की जानकारी हुई हड़कंप मच गया। किंतु सुराग मिलने पर पुलिस ने सारा रुपया और रिवाल्वर बरामद कर लिया है। घटना क्षेत्र के जिगना चौराहा स्थित …

रायबरेली, अमृत विचार। जगतपुर थाना क्षेत्र के एक व्यवसाई के प्रतिष्ठान के कक्ष से उनका पूर्व नौकर रुपयों से भरा सूटकेस और रिवाल्वर उठा ले गया। सुबह जब घटना की जानकारी हुई हड़कंप मच गया। किंतु सुराग मिलने पर पुलिस ने सारा रुपया और रिवाल्वर बरामद कर लिया है।

घटना क्षेत्र के जिगना चौराहा स्थित कोल्ड स्टोर की है।मंगलवार की रात कोल्ड स्टोर मालिक व महाविद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह निवासी साईं पुर शाम अपने कोल्ड स्टोर आए हुए थे। रात में वह अपने कोल्ड स्टोर के कक्ष में सो गए।

बुधवार की सुबह जब सो कर उठे तो उनका सूटकेस व रिवाल्वर गायब था। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यवसाई के नौकरों ने बताया कि एक पूर्व नौकर अपने साथी के साथ रात में आया था। पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ लिया। जिसके पास से सारा रुपया और असलहा बरामद हो गया है।

हालांकि पुलिस अभी औपचारिक रूप से घटना का खुलासा नहीं कर रही है। उधर पीड़ित ने कोतवाली में दो लोगों को नामजद किया है। कोतवाल गौरव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें –हरदोई: बच्चा चोर समझ कर पागल को भीड़ ने मारे पत्थर, अस्पताल में हुई मौत

संबंधित समाचार