मुरादाबाद : ‘सृष्टि के शिल्पकार हैं भगवान विश्वकर्मा’
मुरादाबाद,अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को विश्वकर्मा जयंती पर पूजा कर की उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि वह सृष्टि के शिल्पकार हैं। वह हमें अपना कार्य बेहतर और कुशलता से करने का संदेश देते …
मुरादाबाद,अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को विश्वकर्मा जयंती पर पूजा कर की उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि वह सृष्टि के शिल्पकार हैं। वह हमें अपना कार्य बेहतर और कुशलता से करने का संदेश देते हैं।
इस दौरान निवर्तमान जिला महासचिव मुदस्सिर ख़ान, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, किशन पाल विश्वकर्मा, बीके सैनी, लाखन सिंह सैनी, वेद प्रकाश सैनी, प्रेम बाबू वाल्मीकि, महेंद्र सिंह, हारुन सैफी, सरदार सिंह विश्वकर्मा, फरीद मलिक, फाजिद मलिक, यशपाल विश्वकर्मा, हबीबा अली, नेत्रमान सिंह, हिमांशु सैनी, धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
एमआईटी कॉलेज में मनाई विश्वकर्मा जयंती
एमआईटी कॉलेज के मैकेनिकल विभाग में विधि-विधान से विश्वकर्मा जयंती श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। कॉलेज प्रांगण में सबसे पहले हवन-यज्ञ हुआ। संस्थान के ट्रस्टी अनिल अग्रवाल ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा ने समस्त ब्रह्मांड की रचना की थी। इसका उल्लेख हिदू धर्म की तमाम पौराणिक कथाओं में है। पौराणिक युग में भगवान विश्वकर्मा ने हथियारों तक का निर्माण किया था । जिसमें भगवान इंद्र का ब्रज भी सम्मिलित है। इस अवसर पर मेकेनिकल विभाग मे सभी मशीनों और औजारों की पूजा की गई। ताकि मशीनों और औजारों लंबे समय तक साथ निभाए ।कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ रोहित गर्ग, मैकेनिकल विभागध्यक्ष डॉ मुनीश छाबड़ा, सभी डीन विभागध्यक्ष, शिक्षक एवं नॉन टीचिंग स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
लोक निर्माण विभाग में मनाई विश्वकर्मा जयंती
शनिवार को लोक निर्माण विभाग में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने पूजा अर्चना की इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। हवन पूजन के साथ ही भजन कीर्तन आयोजित हुए। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ज्ञान गुप्ता और अधिशासी अभियंता एसके सैनी ने विधिवत पूजा अर्चना की।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूल सपोर्टिंग टीम के सदस्य बच्चों को बनाएंगे दक्ष, शिक्षकों-शिक्षाधिकारियों को किया जा रहा प्रेरित
