यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले, प्रवीन कुमार पीलीभीत और पुलकित खरे मथुरा के नए डीएम बने, देखें पूरी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएस) के 14 अधिकारियों का शनिवार देर रात तबादला कर दिया है। पीलीभीत, बाराबंकी, मथुरा समेत 10 जिलों के डीएम को बदला गया है। अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले डीएम पुलकित खरे का तबादला मथुरा के डीएम के पद पर किया गया। …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएस) के 14 अधिकारियों का शनिवार देर रात तबादला कर दिया है। पीलीभीत, बाराबंकी, मथुरा समेत 10 जिलों के डीएम को बदला गया है।

अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले डीएम पुलकित खरे का तबादला मथुरा के डीएम के पद पर किया गया। वहीं, मीरजापुर के डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार अब पीलीभीत के नए जिलाधिकारी होंगे। शनिवार को देर रात शासन से जारी हुई तबादला सूची में इसकी पुष्टि हुई।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को मथुरा से हटाकर आगरा का जिलाधिकारी बनाया है। जबकि उनके स्थान पर पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे को मथुरा की जिम्मेदारी सौंपी है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को नवागत जिलाधिकारी पुलकित खरे चार्ज ले सकते हैं।

डीएम प्रवीण कुमार 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनका जन्म एक जुलाई 1982 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। उन्होंने पढ़ाई में एमए हिस्ट्री से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके अलावा प्रवीण कुमर ने शिक्षा के क्षेत्र में बीएड भी किया हुआ है।

बता दें कि IAS प्रवीण कुमार की पहली पोस्टिंग 2013 में सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में हुई थी। वहां पर वो ट्रेनी आईएएस के रूप में तैनात हुए थे। यहां पर वह करीब 2 साल रहे। इसके बाद प्रवीण कुमार का 2016 में तबादला बतौर मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर में हुआ। इसके बाद प्रवीण कुमार राजधानी लखनऊ चले गए और वहां वो 17 अप्रैल 2018 में पंचायती राज विभाग के प्रमुख बनाए गए। प्रवीण कुमार को आठ साल का प्रशासन‍िक अनुभव है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: रक्तदानियों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री का मनाया जन्मदिन, 50 लोगों ने करवाया पंजीकरण

संबंधित समाचार