बरेली: उर्स ग्राउंड में मुफ्ती-ए-आजम चैरिटेबल सोसाइटी की जानिब से फ्री हेल्थ क्लीनिक शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान फाउंडर मुफ्ती ए आज़म हेल्थ चैरिटेबल सोसायटी की जानिब से उर्स ग्राउंड में फ्री हेल्थ कैंप लगाया गया है। जिस का आगाज़ हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान ने किया। इस कैंप में शहर के मशहूर डॉक्टर अपनी खिदमत देंगे। जिनमें डॉक्टर अयूब अंसारी, डॉक्टर तारिख अख्तर डॉक्टर …

बरेली, अमृत विचार। नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान फाउंडर मुफ्ती ए आज़म हेल्थ चैरिटेबल सोसायटी की जानिब से उर्स ग्राउंड में फ्री हेल्थ कैंप लगाया गया है। जिस का आगाज़ हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान ने किया। इस कैंप में शहर के मशहूर डॉक्टर अपनी खिदमत देंगे। जिनमें डॉक्टर अयूब अंसारी, डॉक्टर तारिख अख्तर डॉक्टर आफताब आलम, डॉक्टर लईक अहमद अंसारी, डॉक्टर तसव्वर हुसैन, डॉक्टर जावेद खान के साथ मुफ्ती ए आज़म चैरिटेबल क्लीनिक के सभी डॉक्टर मौजूद रहेंगे
इस कैंप के साथ साथ सिटी स्टेशन के सामने जारी क्लीनिक में भी मरीजों की खिदमत जारी रहेगी।

इस कैंप के लिए आईएमसी की जानिब से मरीजों की खिदमात के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमे डॉक्टर जावेद कुरैशी, अफजाल बेग, मुहम्मद अतहर, मुहम्मद रज़ा, रईस रज़ा, डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, शाने सिद्दीकी,शामिल रहेंगे। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया आईएमसी के नबी रज़ा की जानिब से रजवी दारुल उलूम मजहर ए इस्लाम में हर साल की तरह लंगर किया जा रहा है। जिसमे जायरीन के ठहरने के इंतजाम भी किए गए है।

ये भी पढ़ें- रजवी दारुल उलूम मजहर ए इस्लाम में लंगर और ठहरने के किए गए इंतजाम

 

संबंधित समाचार