अयोध्या: अशोक सिंघल की जयंती पर कारसेवकपुरम में शुरू हुआ शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। विश्व हिन्दू परिषद के सुप्रीमो रहे अशोक सिंघल की 96वीं जयंती पर मंगलवार को कारसेवकपुरम में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू हुआ। पहले दिन कुल 55 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराया गया। अशोक सिंघल फाउंडेशन, विश्व हिन्दू परिषद एवं एम2के फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस शिविर के …

अयोध्या, अमृत विचार। विश्व हिन्दू परिषद के सुप्रीमो रहे अशोक सिंघल की 96वीं जयंती पर मंगलवार को कारसेवकपुरम में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू हुआ। पहले दिन कुल 55 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराया गया।

अशोक सिंघल फाउंडेशन, विश्व हिन्दू परिषद एवं एम2के फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस शिविर के शुभारंभ अवसर पर मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, दिगंबर अखाडा के महंत सुरेश दास, संत मिथलेश नंदिनी शरण, आरएसएस के सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, विहिप के दिनेश चंद्र, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अशोक सिंहल फाउण्डेशन के महेश भागचांदका, आयुक्त नवदीप रिनवा, डीएम नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

अशोक सिंहल फाउंडेशन के व्यवस्थापक मनोज तिवारी एवं शिखर अग्रवाल ने बताया कि भगवान महावीर विकलांग कल्याण सहायता समिति के 17 डॉक्टर की टीम ने 55 दिव्यांग लोगों को कृत्रिम हाथ पैर लगाया है तथा 30 के आंखों की जांच कर चश्मा वितरित किया है। आंखों की जांच और चिकित्सा के लिए अशोक सिंघल नेत्र चिकित्सा संस्थान को लगभग चार लाख की पोर्टबले आॅटो रिफ्लेटेटर मशीन दान की गई है। उन्होंने बताया कि शिविर के पहले दिन 200 लोगों ने शिरकत की और जांच कराई।

यह भी पढ़ें-बांदा : आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का सांसद ने किया शुभारंभ

संबंधित समाचार