रायबरेली: पूजा यादव होंगी जिले की नई सीडीओ, प्रभास कुमार बने नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ
रायबरेली। शासन ने शुक्रवार को कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं इसी के तहत जिले में अपनी कार्यशैली से सुर्खियों में बने रहने वाले आईएएस व जिले के मुख्य विकास अधिकारी रहे प्रभास कुमार का तबादला नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ पद पर हुआ है। वहीं धर्मनगरी चित्रकूट में बतौर एसडीएम रही आईएएस पूजा यादव …
रायबरेली। शासन ने शुक्रवार को कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं इसी के तहत जिले में अपनी कार्यशैली से सुर्खियों में बने रहने वाले आईएएस व जिले के मुख्य विकास अधिकारी रहे प्रभास कुमार का तबादला नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ पद पर हुआ है।
वहीं धर्मनगरी चित्रकूट में बतौर एसडीएम रही आईएएस पूजा यादव को जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। मूलरूप से हरियाणा प्रदेश के रेवाडी जिले की रहने वाली पूजा वर्ष 2019 की आईएएस है, चित्रकूट से पहले वह कानपुर में प्रशिक्षणरत रही है। बतौर सीडीओ जिले में यह उनकी पहली तैनाती होगी।
यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाने पहुंची नोएडा अथॉरिटी की टीम, लोगों ने तेजाब फेंकने की दी धमकी
