मुरादाबाद : अपर मुख्य सचिव ने सीवीओ को लगाई फटकारा, दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। शासन के अपर मुख्य सचिव व नोडल सुरेश चंद्रा ठाकुरद्वारा में बारिश में छत गिरने से पशुओं के घायल होने के बारे में जानकारी न होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल पर बिफर पड़े। फटकार लगाते हुए कहा कि वह स्वयं प्रभावित गांवों में जाएं और बीमार पशुओं के इलाज के …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शासन के अपर मुख्य सचिव व नोडल सुरेश चंद्रा ठाकुरद्वारा में बारिश में छत गिरने से पशुओं के घायल होने के बारे में जानकारी न होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल पर बिफर पड़े। फटकार लगाते हुए कहा कि वह स्वयं प्रभावित गांवों में जाएं और बीमार पशुओं के इलाज के साथ टीकाकरण और दवा वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

  • मकान गिरने से पशुओं के घायल होने की जानकारी से थे अनजान
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी खुद करें भ्रमण
  • स्वास्थ्य टीमें गठित कर बीमारी से बचने के लिए युद्ध स्तर पर काम करें
  • बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द दुरुस्त कराने का भी अपर मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

अपर मुख्य सचिव गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में भारी बारिश की आपदा से फसल के नुकसान, मकानों के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावितों को राहत देने की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन कर किसानों और प्रभावितों को जल्द मुआवजा दिलाएं। उन्होंने बाढ़ राहत एवं आपदा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, कृषि, बिजली, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को खुद प्रभावित क्षेत्रों में जाकर काम कराने का निर्देश दिया। कहा कि प्रभावित गांव में पशुओं के चारे का प्रबंध भी होना चाहिए। ठाकुरद्वारा में बारिश में छत गिरने से घायल पशुओं की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी को न होने पर फटकार लगाकर सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बारिश गन्ने की फसल भी खराब होने और जो गन्ना मिलें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हैं उनके प्रबंधकों से भी बात करें कि किसानों को असुविधा न हो। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 30 प्रतिशत से अधिक फसल के नुकसान होने पर 13500 रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने के लिए प्रक्रिया चल रही है।

अपर मुख्य सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग से कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमें भेजकर युद्ध स्तर पर लोगों का इलाज कराएं। अवकाश में भी टीमें क्षेत्र में लगाकर बीमारों का इलाज कर दवा वितरण सुनिश्चित कराएं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर वहां से इसकी मानीटरिंग कराएं। उन्होंने कहा कि मकानों का भी सर्वे करा लें, जिन स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की क्षति हुई है उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह से कहा कि लेखपालों से फसल का सही तरह से आंकलन कराएं, कहीं से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, एसपी देहात संदीप मीणा, सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

टूटी सड़कों को जल्द ठीक कराएं
अपर मुख्य सचिव ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि जो सड़कें भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें तत्काल ठीक कराकर आवागमन सुचारु कराएं। अधिशासी अभियंता विद्युत को भी क्षतिग्रस्त खंभे और जर्जर तारों का सर्वे कराकर उन्हें बदलकर आपूर्ति सुचारु रखने के लिए कहा। अधिशासी अभियंता को प्रभावित क्षेत्र में जाने और जल निगम के अभियंता को पानी की गुणवत्ता की इन क्षेत्रों में जांच कराने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: अब राशन कोटेदार की दुकान से मिलेगा LPG सिलेंडर, डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 

संबंधित समाचार