बरेली: बिजली विभाग की टीम नहीं कर सकेगी मनमानी, अब ID कार्ड दिखा होगी चेकिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग की टीम अब चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं के साथ मनमानी नहीं कर सकेगी। टीम अब आईकार्ड होने पर ही उपभोक्ता के घर पर चेकिंग कर सकेगी। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। यह भी पढ़ें- बरेली: आजादी के 75 साल …

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग की टीम अब चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं के साथ मनमानी नहीं कर सकेगी। टीम अब आईकार्ड होने पर ही उपभोक्ता के घर पर चेकिंग कर सकेगी। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: आजादी के 75 साल बाद गांव वालों को मिली सौगात, बनेगी चमचमाती सड़क

प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने एक पत्र जारी करते हुए बताया है कि बिजली चेकिंग टीम को संबंधित उपभोक्ता के साथ सेल्फी व ग्रुप फोटोग्राफ कराने होंगे। चेकिंग टीम बिना आईकार्ड के किसी भी उपभोक्ता के कनेक्शन चेक नहीं करेगी। वहीं चेकिंग के दौरान टीम को उपभोक्ता के साथ सेल्फी और ग्रुप फोटो भी लेना होगा।

वसूली और मारपीट के लगते हैं आरोप
आए दिन बिजली चेकिंग दल पर उपभोक्ताओं द्वारा वसूली, मनमानी, उत्पीड़न महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती रही हैं। कई बार मामला थाने तक पहुंच जाता है। जिसके बाद अब निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग टीम उपभोक्ताओं के साथ शालीनता के साथ बात करनी होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर AAP की तैयारी पूरी, बैठक में की संभावित प्रत्याशी की घोषणा

संबंधित समाचार