कानपुर बना सबसे बड़ा पुलिस कमिश्नरेट, आउटर के 14 थाने भी हुए शामिल
अमृत विचार, कानपुर। लखनऊ में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कमिश्नरेट से आउटर खत्म करके शासन से प्रस्ताव पास होने के बाद सीमा का विस्तार किया गया है। अब कानपुर उत्तरप्रदेश का सबसे बड़ा पुलिस कमिश्नरेट है। कानपुर कमिश्नरेट 52 थानों का हो जाएगा। कानपुर आउटर के 14 थानों को …
अमृत विचार, कानपुर। लखनऊ में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कमिश्नरेट से आउटर खत्म करके शासन से प्रस्ताव पास होने के बाद सीमा का विस्तार किया गया है। अब कानपुर उत्तरप्रदेश का सबसे बड़ा पुलिस कमिश्नरेट है। कानपुर कमिश्नरेट 52 थानों का हो जाएगा। कानपुर आउटर के 14 थानों को भी अब इसमें शामिल कर दिया जाएगा। यूपी की कैबिनेट बैठक में कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के आउटर को खत्म करने का प्रस्ताव पास होने के बाद यह बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
कानपुर कमिश्नरेट वर्तमान समय में 38 थानों का है। जबकि कानपुर आउटर में 14 थाने हैं। कानपुर में कमिश्नरी लागू होने के बाद आउटर के थानों को अलग कर दिया गया था। लेकिन यूपी के कानपुर ही नहीं, लखनऊ और वाराणसी में आउटर का हिस्सा अलग होने के बाद से लगातार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समस्या बनी रहती थी। इस बात को लेकर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के कमिश्नरेट आउटर खत्म करने को लेकर शासन में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था।
गुरुवार को लखनऊ कैबिनेट की बैठक में कानपुर समेत तीनों कमिश्नरेट में आउटर के हिस्से को खत्म कर दिया गया है। वाराणसी कमिश्नरेट में 31 और लखनऊ कमिश्नरेट में 48 थाने हैं। इसके चलते 52 थानों के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा पुलिस कमिश्नरेट बन गया है।
कानपुर आउटर के थानों को कमिश्नरेट में शामिल करने के फैसले का कैबिनेट में मुहर लगने के बाद पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि पहले की तरह फिर से व्यवस्था लागू कर दी गई है। कमिश्नरेट बनने के बाद आउटर को अलग किया गया था। अब एक बार फिर से आउटर शामिल होने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर के लिए लॉ एंड ऑर्डर बड़ी चुनौती होगी।
25 मार्च 2021 में पुलिस कमिश्नरेट का हुआ था गठन
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट 25 मार्च 2021 में गठित हुआ था। उस समय कमिश्नरेट के पास 34 थाने आए थे बाद में चार नए थानों जाजमऊ थाना, रावतपुर थाना, हनुमंत विहार थाना और गुजैनी थाना के बाद संख्या 38 हो गई। वहीं कानपुर आउटर में 11 थाने थे। जिसके बाद तीन महिला थाने बनाए गए।
इसके बाद कुल थानों की संख्या 14 हो गई। अब ये 14 थाने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में जुड़ेंगे। जिसके साथ ही कमिश्नरेट के थानों की संख्या 52 होगी। इसी के साथ कमिश्नरेट की चुनौती भी बढ़ेगी क्योंकि हाल में ज्यादातर बड़ी घटनाएं कानपुर आउटर में ही घटित हुई हैं।
कानपुर आउटर के थानों की सूची
महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, साढ़ थाना, सचेती और बिधनू थाना हैं। इसके साथ ही आउटर में तीन महिला थाने भी हैं। पूर्वी जोन के थाने : अनवरगंज, बादशाहीनाका, बेकनगंज, कैंट, चकेरी, कलक्टरगंज, फीलखाना, हरबंशमोहाल, कोतवाली, मूलगंज, रेलबाजार, रायपुरवा, जाजमऊ। पश्चिम जोन के थाने : बजिरया, बिठूर, चमनगंज, कर्नलगंज, ग्वालटोली, काकादेव, कल्याणपुर, कोहना, नवाबगंज, पनकी, सीसामऊ, स्वरूपनगर, रावतपुर।
यह भी पढ़ें:- प्रदेश में 18 नए थाने और 22 नई पुलिस चौकियां को मिली मंजूरी
