जेब पर बढ़ेगा बोझ!, महंगा हो सकता है बरेली-सीतापुर का सफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली से सीतापुर के बीच सफर करने वालों की जेब पर बोझ बढ़ सकता है। बरेली से चलकर नेशनल हाईवे फरीदपुर पहुंचने पर टोल चुकाने के बाद ही लोग आ-जा सकेंगे। टोल प्लाजा का कार्य अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। टोल के जल्द शुरू होने के संकेत जिम्मेदारों की ओर …

बरेली, अमृत विचार। बरेली से सीतापुर के बीच सफर करने वालों की जेब पर बोझ बढ़ सकता है। बरेली से चलकर नेशनल हाईवे फरीदपुर पहुंचने पर टोल चुकाने के बाद ही लोग आ-जा सकेंगे। टोल प्लाजा का कार्य अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। टोल के जल्द शुरू होने के संकेत जिम्मेदारों की ओर से दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्लास्टिक की बोतलों का कम प्रयोग करें बैंक्वेट हॉल और होटल संचालक- नगर आयुक्त

बरेली से सीतापुर के बीच फोरलेन बनाने का कार्य 2009 में शुरू हुआ था, लेकिन अभी कार्य पूरा नहीं हो सका है। मार्च के आखिरी तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन बरेली से सीतापुर की ओर चलने पर रास्ते में एनएच 24 पर फरीदपुर के पास टोल प्लाजा बनाया जा रहा है।

टोल प्लाजा का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। जानकारों का कहना है कि, हाईवे पर पर सुरक्षा मानकों की कसाैटी को तय करने के बाद फरीदपुर टोल प्लाजा को चालू कर दिया जाएगा। टोल प्लाजा का संचालन कब से होगा, इसको लेकर एनएचएआई के जिम्मेदार खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। हालांकि, जिम्मेदार यह जरूर कह रहे हैं कि संचालन जल्द शुरू हो सकता है।

कितना पड़ेगा टोल, अभी स्थित साफ नहीं
फरीदपुर टोल प्लाजा पर लोगों को कितने रुपये टैक्स देकर आना-जाना होगा ? इस हाईवे पर चलने वाले हर व्यक्ति को यह जानने की उत्सुकता हाेगी, लेकिन अभी रुपये को लेकर स्थित साफ नहीं है। विभागीय जानकारों का कहना है कि टोल प्लाजा चालू होने के बाद ही इसका पता चल सकेगा।

मैगलगंज में भी बन रहा टोल प्लाजा
आने वाले समय में बरेली से शाहजहांपुर, सीतापुर के रास्ते लखनऊ जाने वालों के लिए यह सफर काफी महंगा साबित होने वाला है। वजह, फरीदपुर में टोल प्लाजा बनने के साथ ही एनएचएआई ने मैगलगंज में भी एक टोल प्लाजा बनाना शुरू कर दिया है। यहां भी निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। काफी हद कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में इन दोनों टोल प्लाजा के चालू होने के बाद बरेली से सीतापुर यानी करीब 157 किमी. की दूरी में दो टोल प्लाजा पर टैक्स अदा करना पड़ेगा। आना-जाना काफी महंगा हो जाएगा।

चार टोल पार कर पहुंचेंगे लखनऊ, सफर दोगुना महंगा
बरेली से सीतापुर होते हुए लखनऊ तक पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे 24 पर सफर करने वालों को आने वाले दिनों में चार टोल प्लाजा पार करने पड़ेंगे। वजह, सीतापुर से लखनऊ के बीच दो टाेल प्लाजा पहले से हैं। एक खैराबाद और दूसरा इंटाैजा में। जबकि दाे टोल बरेली से सीतापुर के बीच बन रहे हैं। फरीदपुर और मैगलगंज।

ऐसे में बरेली से लखनऊ की दूरी तय करने में चार टोल पार करने होंगे। इसमें लोगों को काफी झटका लगेगा या यूं कहें कि सफर दोगुना महंगा हो जाएगा। अभी बरेली से लखनऊ के बीच दो टोल टैक्स देने पड़ते हैं, लेकिन दो नए टोल बनने के बाद चार टोल टैक्स देने पड़ेंगे।

फरीदपुर टोल प्लाजा का निर्माण कार्य करीब पूरा होने की स्थित में है। बरेली से शाहजहांपुर के बीच द्वारिकेश चीनी मिल के सामने फ्लाईओवर का आधा कार्य बचा है। बाकी हो चुका है। सुरक्षा मानकों पर फिट होने के बाद टोलिंग होती है। जितनी सड़क सुरक्षा मानकों पर पूर्ण होगी, उतने की टोलिंग होगी। अभी मैं समय तो नहीं बता सकता है। गोपनीय मामला है, लेकिन इतना कह सकता हूं कि फरीदपुर टोल जल्द शुरू हो सकता हैअमित रंजन चित्रांशी, पीडी एनएचएआई।

यह भी पढ़ें- बरेली: बच्चों पर भी डेंगू का खतरा, वार्ड में भर्ती दो बच्चों में हुई पुष्टि

संबंधित समाचार