मेरठ: छत पर चढ़कर IIMT के छात्रों ने किया हंगामा, जानबूझकर बैक लगाने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बीफार्मा के 300 छात्रों की बैक आने पर गुस्साएं विद्यार्थियों ने आत्महत्या करने की कहीं बात

मेरठ, अमृत विचार। गंगानगर में स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के 15 छात्रों ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी की छत पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि विवि प्रशासन  से न्याय नहीं मिलने तक वह नीचे नहीं आयेंगे। आरोप लगाया कि विवि ने जानबूझकर उनकी बैक लगाई है।

यह भी पढ़ें- मेरठ: फौजी बनकर तीन लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

आईआईएमटी के लगभग 300 छात्रों की बीफार्मा में बैक आई। जिस पर मंगलवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने विवि परिसर में हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच 15 छात्र यूनिवर्सिटी की छत पर चढ़ गए और न्याय न मिलने तक नीचे न उतरने की बात कहीं।

साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनका भविष्य खराब हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे। छात्रों ने कहा कि वह दूसरे जिलों से यहां पढ़ाई करने आए है। उनके ‌माता-पिता किसी तरह उनकी पढ़ाई का खर्च वहन कर रहे है। परंतु, विवि जान बुझकर उनका भविष्य खराब करने में लगा हुआ है। छात्रों ने इस मामले में आठ दिन पहले भी हंगामा किया था। देर शाम तक छात्रों व विवि प्रशासन में वार्ता का दौर जारी था।

यह भी पढ़ें- मेरठ: निरीक्षण को पहुंची जिला विद्यालय सहनिरीक्षक, कैंटीन संचालक ने गेट पर रोका

संबंधित समाचार