मेरठ: फौजी बनकर तीन लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने युवक को पकड़ा, जांच में जुटी, आईडी कार्ड और वर्दी बरामद
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में फौजी बनकर तीन युवकों को फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले मोदीनगर के चूनापट्टी निवासी अभिषेक को लालकुर्ती थाना पुलिस ने पकड़ा है। अभिषेक के पास से पुलिस ने वर्दी, जुते आदि बरामद किए है। जानकारी मिलने पर सेना की इंटेलिजेंस टीम युवक के बारे में जांच करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी का नया फार्मूला, अब पांच सीओ को किया इधर से उधर
अभिषेक शर्मा खुद को डोगरा रेजीमेंट का बताता था। जिस कारण लोगों को उस पर विश्वास हो गया। उसने वर्दी में कुछ फोटो भी खिंचवा रखे थे, जिन्हें वह लोगों को दिखाता था। तीन युवकों को विश्वास में लेकर उसने फौज में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब नौकरी नहीं लगी तो उन्हें शक हुआ।
जिस, पर गाजियाबाद, थाना नंदग्राम निवासी सुखपाल सिंह लालकुर्ती थाने में शिकायत की थी। सुखपाल ने बताया कि आरोपी ने उसके अलावा दोस्त मोहित कुमार निवासी स्यानी रोड गाजियाबाद व राजेश भारद्वाज सकौती थाना फलावदा मेरठ से रुपये लिए थे।
आरोपी ने तीनों को फर्जी लेटर भी दिया था। आर्मी इंटेलिजेंस युवक की जांच करने में जुट गई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अभिषेक सेना का फर्जी आईकार्ड और फर्जी दस्तावेज दिखाकर लोगों से ठगी करता था। अभिषेक ने दो ओर लोगों के नाम बताए है। जांच की जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें- मेरठ: रात भर घर में छिपे थे बदमाश, सुबह होते ही सपा नेता और परिवार को बनाया बंधक, की लाखों की डकैती
