बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में श्रमिक समेत दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले के कोतवाली देहात और पयागपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में श्रमिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक श्रमिक छत्तीस गढ़ राज्य का निवासी है। वह एक भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करता था।

छत्तीसगढ़ राज्य के जनूछूरा के ग्राम गरिया वन निवासी निरंकार पुत्र भरत श्रमिक था। वह पयागपुर थाना क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठे पर काम करता था। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि श्रमिक ईंट पाथने का काम करता था। अकरौरा गांव में सड़क किनारे अचानक किसी वाहन में टक्कर से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही चोट लगने से मौत हो गई।

हुजूरपुर के घन पारा गांव निवासी सुकई (35) पुत्र साधु लाल बाइक से कटी आ रहे थे। कोतवाली देहात के कटी चौराहे के पास इक्का में बाइक सवार भिड़ गया। जिससे वह घायल हो गया। उसे गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

संबंधित समाचार