चित्रकूट :  14 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेगी भाकपा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, चित्रकूट।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 14 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। जिला कौंसिल की बैठक में इस संबंध में रणनीति बनाई गई। अध्यक्षता कमलेश ने की।  बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अमित यादव ने कहा कि पैर पसार रही मंदी से निपटने,  नाटो के विस्तार और हथियारों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका और यूरोपीय देशों ने दुनियाँ के कई हिस्सों में तनाव-क्षेत्र बना दिए हैं।

इन्हीं नीतियों का परिणाम रूस- यूक्रेन युद्ध है, जिसमें जन और धन की भारी बरबादी हो चुकी है। अमेरिका इजरायल और कई अरब देशों के साथ मिलकर ईरान की घेराबंदी कर रहा है। विश्व आज तीसरे विश्वयुद्ध की दहलीज पर आ खड़ा हुआ है।

आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। राज्य काउंसिल के सदस्य चंद्रपाल पाल ने कहा कि राज्य कौंसिल की बैठक में किसानों,  मजदूरों,  युवाओं और आमजन के सवालों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 14 दिसंबर को जनपदों में धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

इसी दौरान राज्य काउंसिल ने प्रदेश के भावी निकाय चुनावों में व्यापक भागीदारी का निर्णय भी लिया। 25 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी में चित्रकूट से अमित यादव एडवोकेट को भी चुना गया। राज्य कार्यकारिणी ने एक सात सदस्यीय सचिव मंडल का गठन भी किया। बैठक को सत्यहरण, सुशील, नवीकरण विनोद पाल ने भी संबोधित किया। दादूराम, श्रीपाल प्रजापति हनुमान राम भवन, रामनरेश, राजधर विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम राजेश, दीपक, रेवतीरमण, बुद्धविलास, रामस्वरूप, उदयभान, शिवपुराण आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार