मथुरा: कुंतलो में चूहे खा गये गांजा, जांच शुरू, इस थाने का मामला

मथुरा: कुंतलो में चूहे खा गये गांजा, जांच शुरू, इस थाने का मामला

अमृत विचार मथुरा। यूपी के मथुरा के एक थाने में रखे पांच कुंतल से अधिक गांजे को चूहे खा गये हैं, इस संबंध में जब पुलिव विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी मिली तो जांच के आदेश दिये गये हैं। दरअसल पुलिस की कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। मथुरा पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर बताया है कि माल खाने में रखा गया 581 किलो गांजा चूहे खा गए। गांजे की इतनी बड़ी खेप मथुरा पुलिस ने दो मामलों में जब्त की थी, इसके बाद थाने के मालखाने में इसको साक्ष्य के तौर पर रखा गया। दरअसल यहां शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस ने साल 2018 में 386 और 195 किलो गांजा कुछ अपराधियों के साथ पकड़ा था। इसके बाद गांजे को मालखाने में जमा करा दिया गया। पुलिस ने सबूत के तौर पर गांजे का सैंपल भी कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद एडीजे सप्तम संजय चौधरी ने पुलिस को आदेश दिया कि गांजे की पूरी खेप को कोर्ट में सील मुहर के साथ प्रस्तुत किया जाए। जिसके बाद पुलिस ने अपनी रिपोर्ट दी है। 

ताजा समाचार

चित्रकूट: मिल गई दुल्हन, पुलिस ने मायकेवालों को किया सुपुर्द, ससुराल से गहने लेकर गायब हो गई थी नवविवाहिता
पीक सीजन को लेकर लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में सीटें फुल,समर स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरु
मुरादाबाद: Heat stroke... उल्टी, डायरिया के मरीजों में इज़ाफा, डॉक्टर के नौनिहालों के लिए Tips
मां मेरा क्या कसूर: बहराइच में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, जिला अस्पताल में भर्ती, सीडब्लूसी ने ली यह जिम्मेदारी
6 साल बाद पीलीभीत-पूरनपुर ट्रैक से गुजरी समर स्पेशल ट्रेन...यात्रियों की उमड़ी भीड़, जीआरपी रही मुस्तैद
लखनऊ : इस सड़क पर खुला है नाले का ढक्कन, हादसे से सबक नहीं ले रहे अधिकारी