मथुरा: कुंतलो में चूहे खा गये गांजा, जांच शुरू, इस थाने का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार मथुरा। यूपी के मथुरा के एक थाने में रखे पांच कुंतल से अधिक गांजे को चूहे खा गये हैं, इस संबंध में जब पुलिव विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी मिली तो जांच के आदेश दिये गये हैं। दरअसल पुलिस की कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। मथुरा पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर बताया है कि माल खाने में रखा गया 581 किलो गांजा चूहे खा गए। गांजे की इतनी बड़ी खेप मथुरा पुलिस ने दो मामलों में जब्त की थी, इसके बाद थाने के मालखाने में इसको साक्ष्य के तौर पर रखा गया। दरअसल यहां शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस ने साल 2018 में 386 और 195 किलो गांजा कुछ अपराधियों के साथ पकड़ा था। इसके बाद गांजे को मालखाने में जमा करा दिया गया। पुलिस ने सबूत के तौर पर गांजे का सैंपल भी कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद एडीजे सप्तम संजय चौधरी ने पुलिस को आदेश दिया कि गांजे की पूरी खेप को कोर्ट में सील मुहर के साथ प्रस्तुत किया जाए। जिसके बाद पुलिस ने अपनी रिपोर्ट दी है। 

संबंधित समाचार