खुदकुशी : संदिग्ध परिस्थितियों में बीकॉम के छात्र ने लगाया फंदा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बीकॉम के छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार पक्का बाग निवासी राजू गुप्ता शुक्रवार रात परिवार सहित शादी समारोह में गए थे।

उनका बेटा विकास गुप्ता (22) घर पर अकेला था। वह जब देर रात घर लौटकर आवाज लगाई तो किसी न दरवाजा नहीं खोला। काफी समय आवाज देने के बाद दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो बेटे का शव कमरे में पंखे के कुंडे से गमछे के फंदे के सहारे लटका था। हालाकि, अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बस ने छात्रा को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा

 परिवहन निगम की बस से शनिवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। कैसरबाग बस अड्डे से हरदोई जा रही बस ठाकुरगंज में साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी। इस दौरान अनियंत्रित साइकिल बस के पहिये के नीचे आ गई। हालाकि, टक्कर के बाद छात्रा साइकिल से नीटे गिर गया। जिससे उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने बस रोककर चालक से मारपीट की। ठाकुरगंज पुलिस ने समझौता कराकर मामले को शांत कराया।पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

 

 

 

संबंधित समाचार