Kanpur Zoo Accident : चिड़ियाघर प्रशासन ने लिया फैसला, Toy Train चलने से 10 मिनट पहले बंद हो जाएगा मुख्य गेट
Kanpur Zoo Accident कानपुर में चिड़ियाघर प्रशासन ने महिला की मौत के बाद लिया फैसला।
Kanpur Zoo Accident कानपुर में महिला की टॉय ट्रेन से कटकर मौत होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब ट्रेन चलने से 10 मिनट पहले ही मुख्य गेट बंद हो जाएगा। इसमें तीन कैमरे भी लगेंगे और खंभों को दूर किया जाएगा।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Zoo Accident चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन चलने से 10 मिनट पहले मुख्य गेट को बंद कर दिया जाएगा। गार्ड की सीटी बजने के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके बावजूद कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए गेटों पर तीन कैमरे लगाए जाएंगे और खंभों की दूरी बढ़ाते हुए शिफ्ट किया जाएगा।
सेफ्टी को देखते हुए ट्रेन में तकनीकि सुधार भी किए जाएंगे। शनिवार को हुए हादसे के बाद जू प्रशासन ने ये फैसले लिए हैं। जिसमें उन्होंने दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए कई सुधार करने के लिए विशेषज्ञों से राय लेना शुरू कर दिया है।
शनिवार को रामादेवी की रहने वाली शिक्षिका अंजू शर्मा की टॉय ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसा हो गया था। चलती ट्रेन में वह दौड़कर आईं। उनकी बेटी और पति पहले ही ट्रेन में चढ़ गए थे, लेकिन वह नहीं चढ़ सकीं और फिर खंभे से टकराकर दो बोगी में वह फंस गई।
इससे पहले कि कोई उन्हें बचा पाता, बोगी से नीचे गिर गई, जिससे ट्रेन उनके ऊपर चढ़ गई। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया था। इस दुर्घटना के बाद से दो दिन के लिए टॉय ट्रेन को बंद कर दिया गया है। दुर्घटना की दृष्टि से ट्रेन की तकनीक को जांचा जा रहा है।
इसके साथ ही मुख्य गेट, प्रवेश और बाहर जाने वाले गेट पर तीन कैमरे लगाए जाने का फैसला लिया गया है। जो खंभे हैं, उनकी ट्रेन से दूरी बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही स्टाफ बढ़ाया जाएगा और ट्रेन चलाने और रोकने पर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मानक तैयार किए जाएंगे, जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फोरेंसिक टीम ने की जांच
हादसे की जांच को लेकर फोरेंसिंक टीम चिड़ियाघर पहुंची। उसने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। स्टाफ से भी पूछताछ की। सूत्रों की माने तो इस दौरान कई अव्यवस्थाएं जांच में समस्या बनीं। इसमें वहां लगे कैमरों का ठीक नहीं होना। ट्रेन चलाए जाने के दौरान स्टाफ की तैनाती और सक्रियता बेहतर न होना।
वहीं चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से भी जांच की जा रही है। लेकिन, उनकी जांच में फिलहाल स्टाफ की ओर से कोई गलती सामने नहीं आई है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से अब टॉय ट्रेन के प्लेटफार्म पर कुछ बदलाव किए जाएंगे।
शनिवार को हुए हादसे में फिलहाल कोई लापरवाही सामने नहीं आई है। प्लेटफार्म पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का फैसला लिया है। स्टाफ बढ़ेगा और खंभों की दूरी बढ़ाते हुए शिफ्ट किया जाएगा।- डॉ. अनुराग सिंह, उप निदेशक, जू
