रायबरेली: बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, बच्चे समेत आधा दर्जन घायल 

रायबरेली: बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, बच्चे समेत आधा दर्जन घायल 

अमृत विचार, रायबरेली। सोमवार की रात बारात से वापस लौट रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार मासूम समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।

यह हादसा सोमवार की रात करीब एक बजे हुआ है ।कोतवाली नगर रायबरेली से कुछ लोग कार द्वारा  महाराजगंज क्षेत्र में बारात गए हुए थे।  रात में वह सभी लोग  दावत खाने के बाद वापस रायबरेली लौट रहे थे ।रास्ते में कुसडीसागरपुर पेट्रोल पंप के निकट कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई ।जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। और कार से घायल सभी लोगों को बाहर निकाला गया। उसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सीएससी पहुंचाया है। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। 

घायलों में कोतवाली नगर निवासी विनोद कुमार, उनकी पत्नी मीना व उनका 6 साल का मासूम बेटा अंश , बिसवां जनपद सीतापुर निवासी राजकिशोर और रसका परसपुर जनपद गोंडा निवासी शिवम तथा रायबरेली शहर निवासी कल्लू शामिल है ।सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बहराइच: मनरेगा मजदूरों ने काम दिलाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन