मुरादाबाद : सर्वाइकल कैंसर गंभीर बीमारी, बचाव के लिए लगवाएं वैक्सीन का टीका

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

श्री साईं कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को जागरूक किया

छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर आदि बीमारियों की जानकारी देकर जागरूक करतीं रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन की पदाधिकारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन ने बुधवार को श्री साईं कन्या इंटर कालेज मानसरोवर कालोनी की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के कारणों, लक्षण और बचाव की जानकारी दी। 

क्लब की पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. विमिता अग्रवाल ने छात्राओं को गुप्त रोगों के बारे में बताकर   सफाई पर ध्यान रखने की सलाह दी। कहा कि यह बीमारियां वायरल संक्रमण के कारण होती है। कन्याओं में मासिक धर्म शुरू होने से पहले वैक्सीन लगवाने से इस बीमारी के होने का खतरा नहीं रहता है। बारह से चौदह वर्ष की लड़कियों को छह माह के अन्तराल पर दो डोज देकर उन्हें बीमारी से सुरक्षित किया जा सकता है।

 क्लब के पूर्व अध्यक्ष विवेक गोयल ने कहा कि पिछले वर्ष क्लब द्वारा रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय से 100 छात्राओं के लिए वैक्सीन का आवेदन किया गया था जो स्वीकृत हो गया है। शीघ्र ही चयनित छात्राओं को निशुल्क वैक्सीन दी जाएगी। क्लब के अध्यक्ष संजय सिंहल ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी खतरनाक है व इलाज बहुत महंगा है। इससे बचने के लिए वैक्सीन लगवाने में जागरुक होकर आगे आना चाहिए। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या व अध्यापिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें:- दो दिसंबर को मुरादाबाद आएंगे मुख्यमंत्री, कार्यक्रम के चलते सक्रिय हुए अधिकारी

संबंधित समाचार