शाहजहांपुर: सांड़ के हमले में घायल वृद्धा ने तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम
घायल किशोर का चल रहा इलाज, हालत में सुधार
अमृत विचार, खुटार/शाहजहांपुर। सांड़ के हमले से घायल गांव नरौठा देवीदास निवासी सजीजन (65) ने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खेत पर शौच करने गई महिला की करंट से मौत, मचा कोहराम
क्षेत्र के गांव नरौठा देवीदास निवासी सजीजन पत्नी स्व. भजन्ने सोमवार को गांव में ही साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गई थीं। वहीं गांव के ही संजय मिश्रा का 14 वर्षीय पुत्र अनमोल मिश्रा भी सब्जी खरीद रहा था। उसी समय अचानक एक आवारा सांड़ ने सजीजन और अनमोल पर हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग घायल हो गए।
इस बीच लोगों ने लाठी डंडे जमीन पर फटकार कर महिला और किशोर को बचाया। सांड के हमले से बाजार में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने अनमोल की हालत गंभीर देख बाहर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन उसे जनपद लखीमपुर खीरी के निजी अस्पताल लेकर चले गए।
उधर, घायल सजीजन के बेटे दीन मोहम्मद ने बताया कि उनके बड़े भाई शफी मोहम्मद बाहर रहकर मजदूरी करते है और वह एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गए थे। परिजनों ने मां को खुटार निजी अस्पताल में इलाज कराया था। इलाज के बाद घर ले आए थे। मंगलवार देर रात को उनकी अचानक फिर से तबीयत खराब हो गई, तो गांव में निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: साइबर सेल का बहादुरगंज में छापा, हिरासत में दो युवक
