सहारनपुर में मंत्री जसवंत सैनी ने बांटे छात्रों को स्मार्ट फोन और टेबलेट, कहा- सरकार ने अपना वचन पूरा किया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने आज देवबंद में दून हिल्स इंस्टीट्यूट का मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी के 84 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट फोन बांटे हैं और छात्रों से कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उच्च तकनीकी का इस्तेमाल करें।

जसवंत सैनी ने कहा कि सरकार ने छात्रों को टेबलेट और स्मार्ट फोन देने का अपना वचन पूरा किया है। सरकार उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में डॉ. चंदन सिंह राणा, पश्चिमी क्षेत्र भाजपा किसान मोर्चा के मंत्री विजय पाल सिंह, एसडीएम संजीव कुमार, पंकज त्यागी, संस्था के अध्यक्ष डा. प्रदीप वर्मा, अधिवक्ता मनोज सिंघल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अधिवक्ता पर फायर करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

संबंधित समाचार