सुल्तानपुर : स्कूल जा रही छात्रा को बाइक सवार ने किया अगवा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने दिखाई तत्परता, एक घंटें में किया बरामद, आरोपित गिरफ्तार

अमृत विचार, जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर। सोमवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली 13 वर्षीय छात्रा जब 11 बजे तक स्कूल नहीं पहुंची तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए डायल 112 पुलिस को सूचित किया। सूचना पर सक्रिय पुलिस ने एक घंटे में छात्रा को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 


मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा सोमवार की सुबह नौ बजे मोतिगरपुर बाजार स्थित एक स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। 11 बजे तक जब छात्रा स्कूल नहीं पहुंची तो परिवारीजनों ने डायल 112 पुलिस को अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए अपहरण की सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई मोतिगरपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। एक घंटे के अंदर छात्रा को मोतिगरपुर दियरा बाजार संपर्क मार्ग पर सकुशल बरामद करते हुए आरोपित बाइक सवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा जब स्कूल जा रही थी तभी बाइक सवार ने अगवा करने की नियत से छात्रा को झांसा देकर लखनऊ बलिया राजमार्ग पर स्कूल से आधा किमी पहले बाइक पर बैठा लिया था। मोतिगरपुर थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी बाइक सवार अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त की शिनाख्त संदीप कुमार पुत्र राजेश निवासी दियरा के रूप में हुई है।

डरे सहमें अन्य छात्राओं के परिजन पहुंचे स्कूल

छात्रा के अपहरण की खबर सोशल मीडिया पर चलते ही स्कूल गई अन्य छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचकर अपने अपने बच्चों की कुशलता जानी। स्कूल में मौजूदा अन्य छात्राओं को देखकर पारिवारिजनों ने राहत की सांस ली। छात्राओं के पारिवारिजन उन्हें लेकर घर चले आए। छात्रा के सकुशल बरामदगी पर अन्य छात्राओं के पारिवारिजनों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : उर्वरा शक्ति को बचाए रखने के लिए करें प्राकृतिक खेती : कुलपति

संबंधित समाचार