अयोध्या : गंवई सरकार को आईना दिखा खुद बनवाई सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। मवई ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैदपुर में वैसे तो विकास के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया गया है, लेकिन यहां जमीनी हकीकत अब तक नहीं सुधरी। महमदनगर-करौंदी संपर्क मार्ग की हालत इस नवंबर माह में बरसात जैसी हो गई है।

रोजाना सैकड़ों लोगों का इस कीचड़युक्त सड़क से होकर गुजरना होता है, लेकिन इसकी सुधि न तो ग्राम प्रधान ने ली न तो अफसरों ने। आमजन की समस्या को जब देखा नहीं गया तो यहां के रहने वाले बद्री प्रसाद यादव, जो कि सशस्त्र सीमा बल में जवान हैं, ने इस बदहाल सड़क का निर्माण स्वयं शुरू कराया।

एसएसबी जवान ने बताया कि घरों का गंदा पानी निकलने की कोई नाली की व्यवस्था नहीं थी, पानी कच्चे मार्ग पर जमा रहने से कीचड़ से होकर मजबूर ग्रामीणों को गुजरना पड़ रहा है, इसलिए उन्होंने कुछ दूरी तक सड़क पर खड़ंजा लगवाने के साथ पानी निकलने के लिए पाइप डलवाया है।

बीडीओ मवई रशेष गुप्त ने बताया कि सैदपुर ग्राम पंचायत नवसृजित नगर पंचायत कामाख्या धाम में चली गई है। बताया जाता है कि रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने इस मार्ग निर्माण के लिए प्रस्ताव दे रखा है।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : स्कूल जा रही छात्रा को बाइक सवार ने किया अगवा

संबंधित समाचार