लखनऊ : रोडवेज बसों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

यात्रियों के बीच यूपीआइ मोड को बढ़ावा देने वाले परिचालक होंगे पुरस्कृत

डिजीटल पेमेंट फुटकर पैसे की समस्या से मिलेगी राहत

अमृत विचार, लखनऊ। रोडवेज बसों में टिकट के शुल्क का भुगतान करने को ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी गई है। मंगलवार को परिवहन मंत्री मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसकी घोषणा कर दी है। मंगलवार को उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यात्रियों की सुविधाओं के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

 

रोडवेज की बसों में अब यात्री क्यू आर कोड पर आधारित यूपीआई के जरिये टिकट ले सकेंगे। पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, भीम ऐप के जरिये यात्री टिकट दर का भुगतान कर सकेंगे। इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए निगम की सभी बसों में आधुनिक टिकटिंग मशीनें परिचालकों को दी गईं हैं।

 

इस मशीन में यूपीआई विकल्प के जरिए स्क्रीन पर एक डायनमिक क्यूआर कोड प्रदर्शित होता है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम अब उन परिचालकों को सम्मानित करेगा जो इसके माध्यम से सबसे अधिक भुगतान लेंगे। यह प्रोत्साहन योजना अगले 15 दिनों में लागू कर दी जाएगी। बैठक में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू, एमडी संजय कुमार सहित विभागीय अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें:-दीक्षांत समारोह 2022 : लड़किया फिर लड़कों से निकली आगे

 

संबंधित समाचार