अयोध्या : बेसिक शिक्षा विभाग के चार खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। शासन की ओर से परिषदीय स्कूलों में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति हो पाने को लेकर चार खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह सभी तबादले जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर किए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के तहत जिला मुख्यालय पर तैनात खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह को मिल्कीपुर का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं मिल्कीपुर में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी इन्द्रा देवी को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय बनाया गया है। मसौधा में तैनात रहे खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय को मवई भेजा गया है।

मवई में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य मसौधा भेजे गए हैं। बीएसए संतोष कुमार राय ने निर्देशित किया है कि तत्काल प्रभाव से स्थान्तरित सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने - अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लें।

बताया जा रहा है कि निपुण भारत, आपरेशन कायाकल्प और मध्यान्ह भोजन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति होने के कारण यह तबादले किए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी कुछ और खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला हो सकता है। इन तबादलों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में खासी खलबली मची हुई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : शव रखने के लिए आए छह फ्रीजर बने कबाड़

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि