बहराइच : निर्माणाधीन गोआश्रय स्थल के धीमे प्रगति पर डीएम बिफरे
अमृत विचार, बहराइच। जिले के अचौलिया गांव में वृहद गो आश्रय स्थल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका बृहस्पतिवार को डीएम ने निरीक्षण किया। निर्माण कार्य धीमा होने पर जिलाधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि कार्य समय से पूरा कराएं, जिससे ठंड में मवेशियों को दिक्कत न हो। फखरपुर विकास खंड के ग्राम अचौलिया में 1.20 करोड़ रूपये की लागत से वृहद गोआश्रय स्थल का निर्माण चल रहा है।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने गो आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्य प्रगति, गुणवत्ता का जायज़ा लिया। मौके पर मौजूद प्रशासकीय विभाग पशुपालन व कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएस के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने ग्राम अचौलिया में ही पूर्व से संचालित अस्थायी गोआश्रय स्थल का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा गोवंशों के लिए फावड़े से भूसा कलेक्ट कर श्रमदान भी किया।
अचौलिया में निर्माणाधीन वृहद गोआश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता महबूब सिद्दीकी ने बताया कि यहॉ पर 04 अदद कैटिल शेड, 02 अदद पानी की चरही, 01-01 भूसा गोदाम व कार्यालय कक्ष का निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में दो कैटल शेड के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जबकि 02 अदद कैटल शेड के फाउण्डेशन का कार्य पूर्ण कर पिलर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। सहायक अभियन्ता ने बताया कि कार्य को माह अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि कार्य में तेज़ी लाकर निर्धारित समयावधि माह अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए। अस्थायी गोआश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान बताया कि यहॉ पर 380 गोवंश संरक्षित हैं। डीएम ने सुझाव दिया कि यहॉ पर आयताकार आकार चरही का निर्माण कराएं तथा कैटल शेड के टीन शेड की आवश्यक मरम्मत करा दी जाए। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र वर्मा, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, बीडीओ अजीत प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पठन पाठन की गुणवत्ता, स्कूल की साफ-सफाई, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा विद्यालय में संचालित निपुण परीक्षा का जायज़ा प्राथमिक विद्यालय अंगनापारा में लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा 05 की छात्रा सौम्या शुक्ला व कक्षा 05 के छात्र रामानन्द से पहाड़ा सुना। छात्रा ने इंग्लिश में तथा छात्र ने हिन्दी में त्रुटिरहित पहाड़ा सुनाकर डीएम को प्रसन्न कर दिया।
मध्यान्ह भोजन योजना के बारे में बच्चों ने डीएम को बताया कि मीनू के अनुसार दाल-रोटी बनने की बात बताई।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : गुण्डा एक्ट के दो अपराधी जिला बदर
