मुरादाबाद : मंडलायुक्त के आदेश पर जांच के लिए पहुंची टीम, सुरक्षित यातायात के बिंदुओं का किया सर्वे
कांठ रोड पर अकबर के किले के पास गुरुवार को सड़क हादसे में हुई थी महिला और एक बच्ची की मौत
कांठ रोड पर अकबर के किले के पास सड़क पर सुरक्षित यातायात के लिए निरीक्षण करते एमडीए के मुख्य अभियंता नीरज गुप्ता व अन्य
मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र के कांठ रोड पर अकबर के किले के पास तिराहे पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी से जा रही महिला और उसके परिवार की एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी थी। जिसके क्रम में शुक्रवार को लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता संजीव सैनी और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता नीरज गुप्ता और विभाग के अन्य अभियंताओं ने पहुंचकर सर्वे किया।
कांठ रोड पर अकबर के किले के पास तिराहे पर अघोषित टेंपो स्टैंड होने और एक निजी प्याऊ बनने से यहां जगह सीमित होने और हरिद्वार-कांठ-मुरादाबाद रोड पर इस तिराहे से रामगंगा कालोनी की ओर जाने वाले लोगों की संख्या भी अधिक रहती है। इसे देखते हुए टीम में शामिल अभियंताओं ने प्रथम दृष्टया टेंपो स्टैंड हटाने और तिराहे पर यातायात नियंत्रित करने के लिए पुलिस की पूरे समय तैनाती और सक्रियता रखने और ऐसे तिराहे और चौराहे पर वाहनों की गति सीमित और नियंत्रित रखने की जरूरत बताई।
एमडीए के मुख्य अभियंता नीरज गुप्ता ने बताया कि सर्वे में नगर निगम की टीम को भी आना था, लेकिन कोई आया नहीं। इसलिए हम सभी नगर आयुक्त से मिलकर सर्वे के बिंदुओं की जानकारी देंगे। टीम में लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता एके अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।
बता दें कि गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में कुंदरकी थाना क्षेत्र के कुलवाड़ा के पूर्व प्रधान वीर सिंह की 45 वर्षीया पत्नी कुसुम और बहन की बेटी शिवांगी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि कुसुम की भांजी तानिया गंभीर रूप से घायल है। अब मंडलायुक्त के आदेश पर हो रही जांच में शहर के प्रमुख सड़कों पर सुचारू यातायात व्यवस्था में खामियों के दूर होने की उम्मीद जगी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: दवा की दुकान पर छापेमारी में भारी मात्रा में नशे की गोलियां मिलीं, जब्त
