बिजनौर : 'दर्द का चांद ढलता रहा रात भर, सिसकियां कोई भरता रहा रात भर'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मरहूम पूर्व चेयरमैन खलीलुर्रहमान की याद में हुआ ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन

फीता काटते नगीना सांसद गिरीश चंद तथा शेख शाहनवाज खलील।

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। शनिवार रात को एमएम इंटर कालेज के मैदान में पालिका अध्यक्ष ताहिरा बेगम व उनके पुत्र शाहनवाज़ खलील की ओर से ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन मरहूम पूर्व चेयरमैन खलीलुर्रहमान की याद में आयोजित किया। मुशायरे की शुरुआत पूर्व चेयरमैन मरहूम शेख खलीलुर्रहमान के जीवन पर बनी वृत्त चित्र से की गई। मुशायरे का उद्घाटन बसपा सांसद गिरीशचंद, एसडीएम नगीना शैलेंद्र कुमार, कैसर खालिद आईपीएस डीजीपी महाराष्ट्र रेलवे व शाहनवाज खलील आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जबकि कुंवर रुचि वीरा ने दीप प्रज्वलित किया। 
 
मुशायरे का आगाज अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने शमा रोशन कर किया। वसीम बरेलवी की अध्यक्षता व अथर शकील के संचालन में शायरा तरन्नुम कानपुरी ने मुशायरे का आगाज करते हुए बारगाह रिसालत में नात ए पाक का हदीया पेश किया। ग़ज़ल लियात के दौर में शरफ नांनपारवीं ने कहा- मोहब्बत का कानों में रस घोलते हैं, यह उर्दू जुबां है जो हम बोलते हैं। अंसार सिद्दीकी कैराना ने कहा सच्चाई की राह पर चलना भूल गए, हम झूठों को झूठा कहना भूल गए हम। अली बाराबंकवीं ने कहा- दर्द का चांद ढलता रहा रात भर, सिसकियां कोई भरता रहा रात भर। मीसम गोपालपुरी ने कहा-गुलशन ए हिंद को सींचा है लहू से हमने, बीज नफरत का नहीं हम होने देंगे।

सरदार चरण सिंह बसर ने कहा चिरागों के सफर में दबदबा है। आंधियों का फिर अंजाम जुल्मत के सिवा कुछ भी नहीं है। तरन्नुम कानपुरी ने कहा रोशन चिराग है। मगर उनमें जिया नहीं, आवाज ए अतो बहुत है पर उनकी सदा नहीं। मुशायरे में भाग लेने आए फिल्मी कलाकार अली खान, नगमा, डॉ. अंजुम रहबर, वसीम बरेलवी, जौहर कानपुरी, कैसर खालिद  आईपीएस, लता हयात, डॉ. नवाज़ देवबन्दी, हसन काज़मी, खुर्शीद हैदर, कलीम समर, तरन्नुम कानपुरी, अमीर अकबराबादी, डॉ. ऐजाज़ अली बाराबंकी, जमील खैराबादी, मुमताज नसीम, सरदार चरन सिंह बशर, शरफ़ नानपारवी, शम्स देवबन्दी, मुमताज़ नईम शायर व फिरोज खान मौजूद रहे।
 
ऑल इंडिया मुशायरा के मुख्य अतिथि कुंवर दानिश अली बसपा सांसद अमरोहा, बसपा सांसद गिरीशचंद्र नगीना, पूर्व सांसद रुचि वीरा, एसडीएम नगीना शैलेंद्र कुमार, बसपा पूर्व विधायक मो. गाजी रहे। नगर के गणमान्य चेयरपर्सन ताहिरा बेगम, पूर्व सभासद कुसुम लता विश्नोई, अंजू विश्नोई, काष्ठ कला उधमी इरशाद मुल्तानी जुल्फिकार आलम सलीम मुल्तानी, काजी अरशद मसूद,  कमाल अहमद शेरकोट, रईस कुरैशी इश्तियाक उर्फ बाबू, यामीन उर्फ मिन्ना, सैय्यद आसिफ अली,अब्दुल समद, असलम कुरैशी कोतवाली देहात, आलोक जाट, नईम अहमद, मुमताज शेख राशिद शाकिर अहमद मौ. जाकिर पूर्व सभासद, मकसूद उस्मानी, यामीन उस्मानी, दीपक कुमार, यामीन अंसारी उर्फ मिन्ना, डॉ.  मो. फय्याज अंसारी, ज़ुबैर अहमद, शददन, सिराज खलील, शारूख खलील व नगर के हजारों संख्या में लोगों ने मुशायरे का रात भर लुत्फ लेते रहे।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : जीएसटी टीम के पहुंचते ही गिरे दुकानों के शटर

संबंधित समाचार