मेरठ: रिया की बहादुरी के हर जगह चर्चे, लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ने पर SSP ने किया सम्मानित
मेरठ, अमृत विचार। रिश्तेदारी में दादी के साथ मोदीनगर से मेरठ आने के दौरान दादी के कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशों से अकेले भिड़ने वाली बहादुर बेटी रिया अग्रवाल इन दिनों चर्चा में हैं। सोमवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बहादुर बेटी को दफ्तर में बुलाकर सलाम करते हुए सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें- मेरठ: कुएं में गिरा तेंदुआ, आवाज आने पर ग्रामीणों को हुई जानकारी, वन विभाग रेस्क्यू करने में जुटा
बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटे थे कुंडल
मोदीनगर निवासी रिया अग्रवाल अपनी के दादी संतोष के साथ लालकुर्ती के मैदा मोहल्ले में जा रही थी। रास्ते में बदमाशों ने संतोष से कुंडल लूट लिए। घटना के बाद रिया बदमाशों से भिड़ गईं और उनकी बाइक गिरा दी। रिया ने बदमाश से एक कुंडल छिन लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चंद घंटों में दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ लिया था।
कुण्डल छीनकर भागने वाले बदमाशों से भिडने वाली "बहादुर लडकी रिया" को #SSP मेरठ द्वारा किया गया सम्मानित। #UPPolice #MeerutPolice pic.twitter.com/Q3RGxSJoZA
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) December 12, 2022
शिवपाल यादव ने फोन पर बढ़ाया हौंसला
सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बहादुर बेटी रिया अग्रवाल की बहादुरी की चर्चा सुनी। जिस, पर उन्होंने रिया को फोन कर उसका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने, अन्य बेटियों को भी रिया से सीख लेकर बहादुर बनने के लिए प्रेरित किया।
परिवार के साथ पहुंची एसएसपी कार्यालय
रिया अग्रवाल सोमवार को अपनी बुआ, दादी संतोष, चाचा वरुण अग्रवाल के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची। कप्तान ने रिया को प्रतीक चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। रिया ने कप्तान को बताया कि उसने मोदीनगर के एक कॉलेज से बीए किया है। एसएसपी ने रिया का उत्साह बढ़ाया साथ ही आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से रिया को बहादुरी पुरस्कार दिलाने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें- मेरठ: अपनी मांगों को लेकर मिल परिसर की टंकी पर चढ़े किसान, इंडेंट जारी करने और मिल चलाने की मांग
