बरेली: इमरजेंसी में हो रहा निजी अस्पताल रेफर का खेल, अब टीम करेगी निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में लोगों के बेहतर इलाज का दावा किया जाता है, लेकिन यहां का स्टाफ कमीशन के लिए मरीजों के तीमारदारों को बहकाकर निजी अस्पताल भेजने का खेल कई माह से कर रहा है। ऐसी कई शिकायतें भी अधिकारियों तक पहुंच चुकी हैं। अब अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया है। बुधवार को जिला अस्पताल के एडीएसआईसी ने इमरजेंसी में एक टीम का गठन किया है जो यहां की गतिविधियों पर नजर रखेगी और इसकी रोजाना रिपोर्ट एडीएसआईसी को देगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: भूख हड़ताल ने संविदा कर्मचारी को फिर दिलाई नौकरी

निजी एंबुलेंस भी रडार पर
ऑर्थो वार्ड के पास खाली पड़े स्थान पर रोजाना निजी एंबुलेंस खड़ी रहती है। इमरजेंसी से जैसे ही कॉल एंबुलेंस को पहुंचती है। चंद मिनट में एंबुलेंस मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंच जा रही है। इस संबंध में एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती कुछ मरीजों के तीमारदारों ने मौखिक रूप से शिकायत की थी। अब निगरानी कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: भौआपुर के जंगल में मिला बुजुर्ग का शव, आठ दिन से तलाश कर रहे थे परिजन

 

संबंधित समाचार