रायबरेली : कोचिंग पढ़ने गई छात्रा से बाइक सवारों ने छीना मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लालगंज (रायबरेली )। लालगंज बस स्टेशन के सामने कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा से बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े मोबाइल छीन लिया और भाग गए है। इस घटना से अवाक छात्रा ने आसपास के लोगों को आपबीती बताई तो सनसनी फैल गई।

लालगंज  कस्बे के  सर्वोदय नगर की रहने वाली छात्रा खुशी गुप्ता पुत्री राम आसरे गुप्ता अपनी सहेली के साथ पैदल बैसवारा डिग्री कॉलेज के सामने स्थित कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं के बाबत क्लास अटेंड करने जा रही थी। रास्ते में बस स्टेशन के पास मोबाइल पर फोन कॉल आने के चलते वह कान में लगाकर बातचीत करने लगी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा से मोबाइल छीन लिया और नौ दो ग्यारह हो गए।

दिनदहाड़े हुई मोबाइल छिनैती की घटना से वहां मौजूद छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया।छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर मोबाइल छिनैती की घटना की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि राह चलते छात्रा से मोबाइल फोन छीना गया है। बाइक सवार दो युवकों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, छाई रही धुंध

संबंधित समाचार