बहराइच : राजेश नगर अध्यक्ष और पवन बने मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मिहीपुरवा इकाई का सोमवार को गठन हुआ। सर्व सम्मति से राजेश यादव को नगर अध्यक्ष और पवन सिंह को नगर मंत्री मनोनीत किया गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का चयन हुआ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहराइच जनपद के मिहींपुरवा नगर इकाई का जिला सह प्रमुख ओंकार मिश्र की उपस्थिति में पुनर्गठन किया गया। जिसमें राजेश यादव को नगर अध्यक्ष और पवन सिंह चौहान को नगर मंत्री का दायित्व दिया गया । नगर इकाई में और भी दायित्व दिए गए।

जिसमे दीपक साहू , प्रेम शर्मा और पिंकल वर्मा को नगर सह मंत्री बनाया गया। सभी को शपथ दिलाई गई। नगर इकाई गठन के अवसर पर विभाग सह संयोजक अमित गोंड , तहसील संयोजक मयंक जायसवाल , अभिषेक गोंड , अभिलाष , राहुल , आदर्श , हिमांशु , प्रखर , अंकित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : दुकान की कुंडी तोड़कर नगदी समेत हजारों का माल किया पार

संबंधित समाचार