शाहजहांपुर: बिस्मिल, अशफाक, रोशन की याद में डूबे रहे जनपदवासी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायकों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस पर जिलेभर में जोशोखरोश के साथ मनाया गया। डीएम उमेश प्रताप सिंह आदि विशिष्टजनों ने अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर और शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार पर चादरपोशी कर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: भाजपा नेता समेत 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट, पांच गिरफ्तार
डीएम उमेश प्रताप सिंह ने एडीएम प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह आदि अधिकारियों ने अन्य विशिष्टजनों के साथ नगर निगम, शहीद उद्यान और गांधी भवन स्थित क्रांतिकारियों, महापुरुषों और अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इसी क्रम में डीएम ने शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार पर भी चादरपोशी कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शहीद अशफाक उल्ला खां के परिजनों से भी मुलाकात की। डीएम ने कहा कि हम सभी बलिदानी वीरों के सदैव ऋणी रहेंगे और देश के लिए उनके द्वारा दिए गए त्याग को सदैव स्मरण करते रहेंगे।
इसी कड़ी में सुबह दस बजे से बिस्मिल पार्क से एमनजई जलालनगर स्थित अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। डीआईओएस शौकीन सिंह यादव के नेतृत्व तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए विद्यार्थी भारत माता की जय, वंदे मातरण का घोष करते हुए अमर शहीदों की भी जय-जयकार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गलत सिग्नल मिलने पर सीतापुर ब्रांच लाइन पर पहुंची मालगाड़ी
