शाहजहांपुर: गलत सिग्नल मिलने पर सीतापुर ब्रांच लाइन पर पहुंची मालगाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। रोजा स्टेशन मास्टर ने सुलतानपुर जाने वाली मालगाड़ी का लखनऊ का रेल लाइन का सिग्नल न देकर बल्कि सीतापुर ब्रांच लाइन का सिग्नल दे दिया। जब मालगाड़ी सीतापुर रेल लाइन पर बनतारा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोको पायलट का माथा टनका। उन्होंने कंट्रोल व स्टेशन मास्टर को सूचना देकर मालगाड़ी को रोक दिया। मालगाड़ी को रोजा वापस लाकर लखनऊ दिशा की तरफ रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन संचालन दो घंटे ठप रहा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बिलावल भुट्टो के खिलाफ गुस्सा, पुतला फूंका

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे मालगाड़ी को सुलतानपुर जाना था, जो लखनऊ होकर जाती है। लेकिन रोजा स्टेशन मास्टर पावर केबिन से मुख्य लाइन का हरा सिग्नल न मिलकर बल्कि सीतापुर ब्रांच लाइन का सिग्नल मिला। लोको पायलट को सीतापुर रेल लाइन का हरा सिग्नल मिलने पर जा रहा था। जब मालगाड़ी बनतारा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोको पायलट का माथा ठनका और सोचा कि बनतारा रेलवे स्टेशन पर कहा आएगी। 

उन्होंने बनतारा रेलवे स्टेशन मास्टर को फोन पर बताया कि मालगाड़ी को सुलतानपुर जाना था और इधर कहां आ गई है। उन्होंने स्टेशन मास्टर व कंट्रोल को सूचना देकर मालगाड़ी को रोक दिया। जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान सीतापुर रेल लाइन पर दो घंटे तक रेल संचालन ठप रहा है। बनतारा से मालगाड़ी को रोजा वापस लाया गया। रोजा से मुख्य लाइन से सुलतानपुर के लिए रवाना किया गया। एसएस जेपी सिंह को फोन लगाया था, उनका फोन स्वीच आफ था। 

डीआरएम अजय नंदन ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है, कहा कि इस मामले को दिखवाकर जांच कराएंगे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सीओ जीआरपी करेंगे आरोपी के आग लगाने के मामले की जांच

 

संबंधित समाचार