अंबेडकरनगर में अबोध बच्ची के साथ युवक ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अंबेडकरनगर। 15 माह की अबोध बच्ची को खेलाने के बहाने ले जाकर घिनौनी हरकत करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आनन-फानन में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। रात्रि ही में मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय भी पहुंव कर मामले की जानकारी लिया। मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर कनोढा का है।

घटनाक्रम के अनुसार थाना क्षेत्र के एक दूसरे ग्राम की महिला अपनी 15 माह की अबोध बच्ची के साथ फत्तेपुर में सरबजीत के घर तेरही में पूड़ी बेलने के लिये बीते शनिवार की शाम लगभग 5,30 बजे गयी थी। कार्य करते समय ही सरबजीत का 19 वर्षीय पुत्र अंकित उक्त बच्ची को खेलाने के बहाने ले कर अपने छत पर गया जहां से बच्ची की रोने की तेज आवाज सुनकर बच्ची की मां छत पर पहुंची तो देखा कि अंकित आपत्तिजनक स्थिति में  था। मां को देख कर भाग निकला।

पुलिस ने मां की तहरीर पर रात्रि में ही अंकित के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं  के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को  गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने बताया कि युवक का चालान आज रविवार को  न्यायालय किया गया। जहां से रिमांड मजिस्ट्रेट ने जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अब Digital Ramayan का आनंद ले सकेंगे श्रद्धालु, रामकथा संग्रहालय में DM ने किया गैलरी का पूर्व परीक्षण

संबंधित समाचार