बरेली: श्रद्धालुओं ने शंकर -पार्वती प्रसंग का किया श्रवण

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। पुराना टोला स्थित श्री राजाराम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा में शंकर- पार्वती संवाद का मनमोहक वर्णन हुआ। कथा व्यास आचार्य सुनील शास्त्री ने कहा कि कि ईश्वर अपने भक्तों के लिए उनके वचन का पालन करने के लिए अनेकों बार अवतरित होते हैं।

कथा का वर्णन कर बताया कि नारद जी को भी ईश्वर की माया द्वारा मोह हो गया। इसके बाद देवता ने अपने भक्तों के हित के लिए उनके मोह को दूर किया। मनु और सतरूपा के लिए भी वरदान का पालन किया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: टाईब्रेकर से एमपी-11 ने जीता मैच, हैदराबाद ने केके को हराया

संबंधित समाचार