संभल: दुर्लभ प्रजाति के 44 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल, अमृत विचार। संभल जिले की बहजोई थाना पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 44 कछुए बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

बहजोई थाना पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी की जा रही है। बुधवार को पुख्ता सूचना मिलने पर कोतवाल पंकज लवानिया और एसएसआई अजीत सिंह ने बहजोई में यादव कालोनी रेलवे सिग्नल के पास छापेमारी करके दो तस्करों को दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी विपिन व शिवा निवासी गिहार बस्ती हैं।

इनके कब्जे से बोरों में दुर्लभ प्रजाति के 44 कछुए बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बहजोई और आसपास के इलाकों के तालाबों से दुर्लभ प्रजाति के कछुए पकड़ने के बाद दिल्ली और हरियाणा में बेचते थे।

ये भी पढ़ें:- संभल : ट्रैक्टर के पीछे लगा टैंकर पलटा, दो मजदूरों की मौत...दो की हालत गंभीर

संबंधित समाचार