बरेली : बंदरों के हमले से महिला घायल, हालत बिगड़ने पर कराया जिला अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।

बरेली, अमृत विचार। शहर से लेकर गांव तक आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले घर की छत पर काम कर रही महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई।

ये भी पढ़ें:-बरेली : बस में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, सिपाही ने युवक को चलती बस से फेंका, हालत गंभीर

इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। बरेली के थाना भमोरा के गांव मिलक मनसा राम की रहने वाली हेमवती (40) के परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व हेमवती अपने घर की छत पर काम कर रही थी।

इसी बीच बंदरों का झुंड आया और उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गिर गई। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए उन्हें सीएचसी ले गए। हालत ज्यादा सीरियस होने पर बरेली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: भजनों के माध्यम से किया राधाकृष्ण का गुणगान

संबंधित समाचार