लखनऊ: गोमती तट पर गार्ड रूम में लगी आग, टला बड़ा हादसा
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के गोमती तट स्थित झूलेलाल पार्क में बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां झूलेलाल पार्क के गार्ड रूम में अचानक भीषण आग लग गयी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धार कर कर लिया। चौक और हजरतगंज फायर स्टेशन से कर्मी पहुंचे। उन्होंने घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस जगह से चंद कदम दूर मेला स्थल है। जहां, सैकड़ों दुकानें और हैं, आग अगर वहां तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा होता।
मिली जानकारी के अनुसार ये आग वहां जल रहे अलाव से लगी है। आग की विकराल लपटें और भीषण धुआं देख मेला स्थल में लगी दुकानों में सो रहे लोग चीख-पुकार करने लगे। लोगों ने दमकल को घटना की जानकारी दी और पानी फेंककर आग पर काबू पाने में जुट गए। उधर, चौक और हजरतगंज फायर स्टेशन से मदकल कर्मी पहुंचे। दमकल विभाग के अनुसार समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें -रायबरेली: शारदा सहायक नहर की कटी पटरी, सैकड़ों बीघे फसल डूबी
