रामपुर: दिल्ली और कोर ऑफ सिंगनल जालंधर के बीच होगा फाइनल
पहला मैच भोपाल और दिल्ली दूसरा सेमीफाइनल जालंधर व लखनऊ हॉस्टल की टीमों के बीच हुआ, स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट
रामपुर, अमृत विचार। प्रथम स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट का सेमी फाइनल का पहला मैच भोपाल इलेविन और दिल्ली जबकि, दूसरा मैच जालंधर और लखनऊ हॉस्टल की टीमों के बीच खेला गया। दिल्ली और कोर ऑफ सिंगनल जालंधर की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल देखने के लिए काफी संख्या में हॉकी प्रेमी स्टेडियम पहुंचे।
फिजिकल कालेज स्टेडियम पर शुक्रवार को प्रथम स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के सातवें दिन दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच भोपाल इलेविन और दिल्ली की टीमों के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम ने शुरू से ही बढ़त बनाई 12वें मिनट में नवीन ने और 23वें मिनट में 34वें और 38वें मिनकट में विकास ने हैट्रिक लगाकर मैच अपने पाले में कर लिया। दिल्ली की टीम के खिलाड़ी 4 गोल की बढ़त लेकर खेल में ढील बरतनी शुरू कर दी। इसका फायदा भोपाल के सेंटर फार्वड मोहम्मद शाहिर ने उठाते हुए 53वें मिनट में गोल कर टीम की लीड को कम किया।
इसके बाद 59वें मिनट ने मोहम्मद शाहिर ने एक गोल और कर खेल को 4-2 पर ले आया। देहली ने भोपाल को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अमीर खां ने दोनो टीमों से परिचय किया। मैच की अंपायरिंग मोहम्मद सलीम वा दुर्गा प्रसाद ने की। दूसरा सेमी फाइनल मैच कोर आफ सिंगनल जालंधर पंजाब और लखनऊ हॉस्टल की टीमों के बीच खेला गया। दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी।
पहला हाफ 0-0 बराबर रहा। दूसरे हाफ में कोर आफ सिंगनल जालंधर के विनय राठौर ने पेनाल्टी कार्नर पर खूबसूरत गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। कोर आफ सिंगनल जालंधर ने 1-0 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मुख्य अतिथि बाकर खां और सत्यवीर सिंह इंस्पेक्टर कोतवाली ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच की अंपायरिंग सुनील कुमार वा दुर्गा प्रसाद ने की। टूर्नामेंट ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी मुख्तार खां ने मुख्य अतिथि और सभी हॉकी प्रेमियों का आभार जताया। मैच की कमेंट्री नासिर खां एडवोकेट ने की टेक्निकल का कार्य दानिश खान ने देखा।
हॉकी मैच में मुख्य रूप से यह रहे मौजूद
वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी महफूज उर रहमान खां, इकबाल खां, आरिफ खां, आसिफ खां, फरहत खां, जमशेद आगा, इशरत अली, जोजफ खां, नफीस खां, सजजाद खां, इरफान खां, इकबाल खां,मोहम्मद शुएब अली, अय्यूब खां, आसिफ खां, मारूफ खां, यासीन खां, जुनैद खां, मंसूर अली, आदिल मियां, सलमान मियां, तनवीर खां, जुनैद खां सहित काफी संख्या में हॉकी प्रेमी मौजूद रहे।
अपराह्न 3 बजे से शुरू होगा फाइनल मैच
प्रथम स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी ने बताया कि 24 दिसंबर को दोपहर तीन बजे दिल्ली और कोर आफ सिंगनल जालंधर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : संसद में गूंजा मुरादाबाद हवाई पट्टी को शीघ्र शुरू करने का मुद्दा
