हरदोई: अधिवक्ता संघ चुनाव परिणाम घोषित, उदयवीर अध्यक्ष और आदर्श पांडे बने महामंत्री
अमृत विचार, हरदोई। अधिवक्ता संघ चुनाव परिणामों की घोषणा देर शाम कर दी गई ।पूरे दिन चली मतगणना के दौरान वकील घर के आसपास अधिवक्ता परिणाम जानने में लगे रहे। प्रत्याशियों के जीतने पर समर्थक ढोल बाजों से उनका स्वागत करते दिखे वहीं अधिवक्ता संघ भवन में दिनभर रंग गुलाल उड़ता नजर आया।
बताते चलें अधिवक्ता संघ का वार्षिक चुनाव चुनाव गुरुवार को हुआ था। मतगणना इसकी शुक्रवार सुबह से प्रारंभ हुई देर शाम सभी परिणाम घोषित हो गए। वार्षिक कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर उदयवीर सिंह तथा महामंत्री पद पर आदर्श पांडे ने जीत हासिल की। पूरे दिन मतगणना स्थल के बाहर उत्सव सा माहौल बना रहा।
विजेता प्रत्याशियों के समर्थक फूल मालाओं से उनका स्वागत करते दिखे। अधिवक्ता संघ परिसर में रंग गुलाल पूरे दिन उड़ता रहा। ढोल नगाड़ों के बीच विजेता प्रत्याशियों के समर्थक उत्सव मनाते नजर आए। वही जिनको पराजय हाथ लगी वह चुपचाप पिछले दरवाजे से अपने घरों के लिए निकल गए।
पूरे दिन अधिवक्ता संघ परिसर सहित नगर में अधिवक्ता संघ के के चुनाव परिणामों को लेकर चल चर्चा चलती रही चर्चाओं पर विराम देर शाम उस समय लग गया जब विजेता प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के बीच अधिवक्ता संघ भवन से निकले। अध्यक्ष मंत्री सहित 12 सदस्य कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: जिले में कोविड कंट्रोल रूम हुए सक्रिय, डीएम ने किया कमांडसेंटर का निरीक्षण
