मथुरा: वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षा गार्डों ने की मारपीट, वीडियो वायरल
मथुरा, अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि नववर्ष पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व स्वागत को लेकर प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। शुक्रवार को मंदिर के सुरक्षा गार्डों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ की गई मारपीट ने एक अलग ही अंदाज में स्वागत करने की मंशा को जाहिर कर दिया।
ये भी पढ़ें - मथुरा: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 32 किसानों को किया गया सम्मानित, ट्रैक्टर की चाबी मिलते ही खिले चेहरे
मंदिर में सुरक्षा गार्डों द्वारा बेखौफ की गई मारपीट की घटना अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। आप भी इन दृश्यों में देख सकते हैं कि सुरक्षा गार्डों द्वारा किस प्रकार श्रद्धालुओं के साथ शालीनता और स्वागत का व्यवहार किया जा रहा है। सुरक्षा गार्ड द्वारा की गई इस हरकत से न केवल इन पीड़ित श्रद्धालुओं को दुख पहुंचा है। बल्कि घटना के दौरान मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं।
आपको यह भी बता दें कि श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का यह मामला कोई पहला नहीं है बल्कि पूर्व में भी होते रहे हैं और अब तो आम बात हो गई है। ऐसे मामले पूर्व में भी कोतवाली पहुंचने के बावजूद प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - मथुरा: आगामी त्योहारों के चलते पुलिस ने ट्रैफिक प्लान किया तैयार, जानिए रूट Plan
