नेपाल में कोरोना के BF-7 वेरिएंट की पुष्टि के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नेपाल सरकार ने क्रिसमस और नववर्ष पर सघन जांच के दिए निर्देश, बिना मास्क के नेपाल में प्रवेश नहीं

अमृत विचार, रुपईडीहा (बहराइच)। नेपाल में कोरोनावायरस के बीएफ-7 वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इसके बाद नेपाल सरकार के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने पत्र जारी कर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि क्रिसमस और नववर्ष पर नेपाल आने जाने वाले लोगों की सघन जांच की जाए।

जिससे कि कोरोनावायरस के नए बीएफ-7 वेरिएंट को फैलने से रोका जा सके। नेपाल सरकार का पत्र मिलने के बाद नेपाल सीमा में जांच की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीमा पर आवागमन करने वालों को बिना मास्क नेपाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कोरोनावायरस के बीएफ-7 वेरिएंट की पुष्टि नेपाल में जांच के दौरान मरीजों में हुई है।

नेपाल में बीएफ 7 वेरियंट के संक्रमित मिलने के बाद नेपाल सरकार के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के प्रवक्ता डा. संजयकुमार ठाकुर ने पत्र जारी किया है। प्रवक्ता डॉ संजय ने पत्र में कहा है कि नेपाल में बीएफ 7 वेरियंट के केस मिलने के बाद सतर्कता बरतना आवश्यक हो गया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि कोरोनावायरस का बीबीएफ-7 वेरिएंट काफी घातक है। 

क्रिसमस और नववर्ष पर भारत नेपाल की खुली सीमा पर लोगों का आवागमन काफी रहेगा, ऐसे में विशेष सतर्कता बरतते हुए भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वालों की सघन कोरोना जांच की जाए, बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए।

स्वास्थ्य मंत्रालय का यह पत्र मिलने के बाद नेपाल सीमा परिक्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लोगों को मास्क लगाकर सीमा पार करने की चेतावनी दी जा रही है। भारत नेपाल सीमा पर तैनात नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि रविवार से सीमा क्षेत्र में आवागमन करने वालों की कोरोना टेस्टिंग भी शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मठ-मंदिरों में अलर्ट, श्रीराम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ठप... संतों ने की यह अपील

संबंधित समाचार