अब Kanpur के नये ADG होंगे Alok Singh, तेजतर्रार आईपीएस में मानी जाती है छवि, पूर्व में एसएसपी और आईजी रह चुके

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर के अब नये एडीजी आलोक सिंह होंगे।

Kanpur News कानपुर में तैनात एडीजी भानु भास्कर को प्रयागराज जोन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, शहर के नये एडीजी आलोक सिंह होंगे। पूर्व में आलोक सिंह कानपुर एसएसपी और आईजी रह चुके है।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News एडीजी पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात आलोक सिंह को कानपुर एडीजी बनाया गया है। वहीं, कानपुर एडीजी भानु भास्कर को प्रयागराज जोन की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले आलोक सिंह कानपुर के एसएसपी और आईजी रह चुके है। उनकी छवि तेज तर्रार आईपीएस में मानी जाती है। 

बता दें कि, आलोक सिंह का शहर से पुराना नाता जुड़ा है। उनके पुराने अनुभव को देखते हुए उन्हें कानपुर में एडीजी की तैनाती दी गई है। एक महीने पहले ही उन्हें नोएडा पुलिस कमिश्नर के पद से हटाया गया था। कानपुर एडीजी जोन के दायरे में कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झांसी, जालौन और ललितपुर जिला आते हैं।

कानपुर कमिश्नरेट बनने के बाद जोन से अलग हो गया था। इसमें एडीजी जोन का कानपुर कमिश्नरेट में किसी तरह का कोई दखल नहीं रहेगा। बाकी जोन के दायरे में आने वाले जिलों के कप्तानों के काम की समीक्षा और निगरानी करेंगे। इन जिलों में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना बड़ी चुनौती है। इसके चलते एडीजी भानु भास्कर के बाद अब आलोक सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

संबंधित समाचार