बहराइच: रिसिया रेलवे स्टेशन पर एक ही रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई दो ट्रेनें, बड़ा हादसा होते-होते टला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अप ट्रेन के चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान...

अमृत विचार, बहराइच। बहराइच -मैलानी और रुपईडीहा रेल प्रखंड पर स्थित रिसिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह रेल लाइन नंबर 3 पर अप और डाउन पैसेंजर ट्रेन आमने-सामने पहुंच गई। नेपालगंजरोड रुपईडीहा से आकर पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी इसी रेलवे ट्रैक पर मैलानी जा रही  दूसरी पैसेंजर ट्रेन बहराइच से आ गई। अप ट्रेन के चालक ने किसी तरह ट्रेन को रोका जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। मौके पर हंगामे की स्थिति है। भारी संख्या में लोग जमा हैं।

Image Amrit Vichar(1)

नेपालगंज रोड के रुपईडीहा से बहराइच जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05360 के रिसिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 8:38 बजे है। यह ट्रेन समय से आकर रिसिया रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक नंबर 3 पर खड़ी थी। घना कोहरा है, रिसिया रेलवे स्टेशन पर ही बहराइच से चलकर मैलानी जाने वाली ट्रेन संख्या 05361 को 8:44 बजे पहुंचना था। यह ट्रेन भी बहराइच रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए समय से रवाना हुई लेकिन मैलानी जा रही यह पैसेंजर ट्रेन भी रिसिया रेलवे स्टेशन के रेल लाइन नंबर 3 पर ही पहुंच गई।

रिसिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के चालक ने अपने ही ट्रैक पर बहराइच की ओर से आ रही ट्रेन को देखा तो वह खुद लाल झंडी लेकर ट्रेन रुकवाने के लिए शोर मचाते हुए दौड़ा। डाउन ट्रेन के चालक को शोर मचाते देख अप ट्रेन के चालक ने स्पीड धीमी होने के चलते किसी तरह ट्रेन को रोक लिया। जिसके चलते ट्रेनों की आमने सामने टक्कर होने से बच गई। एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। लगभग 40 मिनट से दोनों ट्रेने एक ही ट्रैक पर खड़ी है, हंगामे की स्थिति है। लेकिन अभी तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें:-Goodbye 2022: योगी की असल अग्निपरीक्षा का साल होगा 2023, इन मोर्चों पर खरा उतरना बड़ी चुनौती

संबंधित समाचार