अयोध्या : कपड़ा कारोबारी से मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

घर पर फेंका पत्र, लिखा-हमारी बात से सहमत हो तो छत पर भगवा झंडा लहरा देना

अमृत विचार, अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के चौक स्थित प्रतिष्ठित कपड़ा कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। पानी की टंकी के सामने मनचंदा ट्रेडर्स के नाम से प्रतिष्ठान चलाने वाले आलोक मनचंदा से रंगदारी मांगे जाने की खबर जैसे ही व्यापारियों को मिली तो दहशत फैल गई। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

तकिया रोड मुगलपुरा निवासी आलोक मनचंदा ने बताया कि वह 24 दिसंबर को अपनी दुकान पर मौजूद थे। दोपहर डेढ़ बजे उनकी पत्नी दीपा किसी काम से घर के मुख्य द्वार पर गईं तो दरवाजे के अंदर की तरफ एक मुड़ा हुआ कागज पड़ा था जो प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न था, जिसमें हमें धमकी देते हुए पैसे मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि उनके साथ उनका बेटा ओम भी रहता है। दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि व्यापारी आलोक मनचंदा की तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

फैसला तुम करो, पैसा बचाना है या फैमिली

आलोक मनचंदा को किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से उन्हें सम्बोधित करते हुए लिखा गया है कि सुनो मनचंदा हमें 10 लाख रुपये चाहिए और इसके लिए हम तुम्हारे साथ कुछ भी कर सकते हैं। इस बात को तुम बिल्कुल मजाक में लेना। नहीं तो अंजाम बुरा होगा। बात अगर इस खत के जरिये तुम मान लेते हो तो अच्छा होगा।

हम किडनैप करना नहीं चाहते हैं। नहीं तो तुम्हे खत भी नहीं लिखते। मुझे मजबूर नहीं करना नहीं तो चीज खोने के बाद दोबारा नहीं मिलती। पैसा बहुत है तुम पैसों से जान नहीं खरीद सकते और ओम मनचंदा हमारे नजरों के बहुत करीब हैं। सोचो विचारो कुछ भी करो।

हमसे मतलब नहीं और पुलिस के पास जाने से तुम्हारा पैसा बचेगा। तुम्हारे अपने नहीं और तुम तो हमें जानते भी नहीं हो और हमें कोई डर नहीं है। हमारे आगे-पीछे कोई नहीं है। फैसला तुम करना किससे प्यार है। किसको बचाना है, पैसा या फैमिली। अगर हमारी बात से सहमत हो तो घर की छत पर भगवा रंग का झंडा लगा देना।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

संबंधित समाचार