यह हैं हरदोई के थप्पड़ बाज दरोगा! इंसाफ मांगने पर युवक को जड़ा थप्पड़, मुंह से निकला खून, Video Viral
हरदोई। अगवा किए गए गन्ना काश्तकार का शव बरामद होने के बाद उसके घर वाले हक और इंसाफ मांगने के लिए जिले के लोग मुखिया की ड्योढ़ी पर पहुंचे, लेकिन वहां उनकी सुनी नहीं गई, बल्कि सड़क पर जाम लगाने की खबर सुनते ही वहां पहुंची पुलिस मारपीट पर उतारू हो गई।
इसी बीच शहर एसएचओ संजय पाण्डेय ने एक युवक के ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ पड़ते ही युवक पड़ोस के नाले में गिर पड़ा, उसके मुंह से खून तक निकल आया।उसी भीड़ में शामिल किसी ने पुलिस की थप्पड़ बाज़ी का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई।
यह हैं हरदोई के थप्पड़ बाज दरोगा
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 2, 2023
इंसाफ मांगने पर युवक को जड़ा थप्पड़, मुंह से निकाला खून
अगवा किए गए गन्ना काश्तकार का शव बरामद होने का मामला@Uppolice @dgpup @hardoipolice @CMOfficeUP @nitinagarwal_n @RajniTiwari_ @dmhardoi pic.twitter.com/zw8ooNM5at
दरअसल मामला पिहानी कोतवाली के बखरिया गांव से जुड़ा है। गांव निवासी रामेश्वर ने गांव के वीरेंद्र, सहदेव और हिल्लापुर निवासी ज्ञानू, महातिया व नन्हक्के के खिलाफ गन्ना चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद 22 दिसंबर को अचानक रामेश्वर कहीं गायब हो गया। उसके पुत्र अजीत ने पुलिस को दी तहरीर में गन्ना चोरी के उन्हीं आरोपियों के खिलाफ अपने पिता को अगवा करने की बात कही थी।
उसके बाद से लगातार रामेश्वर को तलाश किया जा रहा था। इसी बीच रविवार को लखनऊ के काकोरी इलाके की नहर में शव पड़ा देखा गया।शव की शिनाख्त रामेश्वर के रूप में की गई। उसके घर वाले पोस्टमार्टम के बाद शव को वहां से ला कर हक़ और इंसाफ के लिए उसे डीएम चौराहा (स्वर्ण जयंती चौक) रख कर जाम लगाने लगे।
एएसपी ने कही जांच कराने की बात
पुलिस की थप्पड़ बाजी के मामले में एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव का कहना है कि उन्हें इस तरह की जानकारी पता चली है। कुछ लोग जाम लगाए हुए थे। इस पर वहां पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया।थप्पड़ जड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि इस सारे मामले की किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: दरकिनार हुआ सीएम का फरमान, हाईवे पर खतरे में जान, जानें वजह
